कोरोना को मात / इलाज के बाद बॉस्केटबॉल स्टार रूडी गोबर्ट ने की वापसी, इंस्टाग्राम पर शेयर किया ट्रेनिंग वीडियो





नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) स्टार रूडी गोबर्ट ने कोरोना को हराकर फील्ड पर वापसी की है। रूडी ने इंस्टाग्राम पर एक वर्क आउट वीडियो शेयर किया। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक रूडी संक्रमित होने वाले पहले एनबीए प्लेयर थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार तक एनबीए खिलाड़ियों को संक्रमण के कुल 10 केस सामने आए थे।


इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो में रूडी ट्रेनर के साथ पंचिंग सेशन करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया 'बैक एट इट'। 27 साल के रूडी की 11 मार्च को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से ही एनबीए ने कई लीग और टूर्नामेंट्स कैंसिल कर दिए थे।


केविन डुरंट के साथ घूम रहे थे रैपर ड्रेक
मार्च में एनबीए के एक और स्टार केविन डुरंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। संक्रमित होने की खबर के कुछ दिन पहले ही ड्रेक और केविन को साथ में घूमते हुए देखा गया था। हालांकि ड्रेक की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लग्जरी लाइफ स्टाइल के शौकीन रैपर हवाई जहाज में आइसोलशन का वक्त काट रहे हैं। एनबीए टीम यूटा जैज के लिए खेलने वाले रूडी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए करीब 3.7 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं।







Popular posts
कोरोनावायरस / इंदौर में सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक खुले बाजार, घर से मास्क पहनकर निकलें लोगों ने की खरीदारी
इंदाैर / कोरोना महामारी से लड़ने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दिया 25 लाख रुपए का योगदान
कोरोना से देश में अब तक 52 मौतें / आज तीन की जान गई; इंदौर में 65 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा, उत्तर प्रदेश में दो मरीजों की मौत
कोरोना संकट के बीच खतरा / दिल्ली पुलिस का दावा- लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों को निशाना बना सकते हैं आईएस के आतंकी
दिल्ली में लॉकडाउन फेल / निजामुद्दीन की मरकज बिल्डिंग से 2 हजार से ज्यादा लोग निकाले गए, यहां से गए लोगों में 120 संक्रमित मिले